जयपुर मेयर विष्णु लाटा सैथल साईं धाम में

राजस्थान में दौसा जिले के ग्राम सैथल में स्तिथ सैथल साईं धाम में इन दिनों साईं भक्तों का अवागमन लगा है, ऐसी मान्यता है की यहाँ पर बाबा साईं अपने साक्षात् दर्शन देते है, साथ में उनके परम भक्त तात्या बाबा के भी पुनर जनम होने पर उनके भी दर्शन यहाँ पर मिलते है. साईं मंदिर की नीव 24 जनवरी 2010 को रखी गयी थी और 12 अप्रैल 2012 को साईं बाबा की प्रतिमा स्थापित हुई थी, तभी से यहाँ पर भक्तो का ताता लगा हुआ है. ऐसी मान्यता है कि सिरडी और सैथल धाम में कोई फर्क नहीं है यहाँ पर जो भी सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है, प्रति माह के 24 तारीख एवं गुरुवार को साईं दर्शन को भक्तो का हुजूम यहाँ पर होता है, सैथल धाम जयपुर से आगरा रोड पर दौसा जिले से 20 किमी० पर स्तिथ है.

सैथल साईं धाम में अब तक कई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, राजनेता, फ़िल्मकार, विचारक यहाँ पर आ चुके है और ये क्रम अब तक बना हुआ है, इसी क्रम में कल दिनांक 24 जुलाई दिन बुधवार को जयपुर शहर के महापौर विष्णु लाटा अपने पुरे परिवार के साथ यहाँ साईं बाबा व् तात्या बाबा के दर्शन करने पहुचे, उन्होंने यहाँ बाबा की आरती उतारी और फूलों की माला भी पहनाई, साईं बाबा के दर्शन पश्चात् जैसे सभी भक्त अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए बाबा से पूछते है तो उन्होंने भी अपनी समस्या पूछी और उनके परिवार के सभी सदस्यों से भी पूछी. विष्णु लाटा अपने परिवार संग करीब 1 घंटे रुके और भजन संध्या का भी आनंद लिया.

error: Content is protected !!