जयपुर ग्रामीण पुलिस ने किया ब्लाईण्ड मर्डर का 48 घण्टो में खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

30 अप्रैल, 22 जयपुर। आज जयपुर ग्रामीण के जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल (आईपीएस) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना आँधी क्षैत्र में दिनांक 28.04.2022 को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 तन डांगरवाडा पर एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। घटनास्थल को देखने से पृथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर थाना आँधी पर प्रकरण संख्या 75/2022 धारा 302, 201 भादस में दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्री मनीष अग्रवाल (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण के द्वारा श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में तथा श्री शिवकुमार भारद्वाज वृत्ताधिकारी वृत जमवारामगढ के सुपरविजन में श्री रामधन सांडीवाल पु०नि० थानाधिकारी थाना रायसर व श्री रामकिशोर शर्मा उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना आँधी के नेतृत्व में वारदात के खुलासे व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अपने अथक परिश्रम द्वारा ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण :-

दिनांक 28.04.2022 को समय 08.15 एएम पर सूचना मिली की डांगरवाडा के पास एनएच 148 दौसा से मनोहरपुर लाईन की तरफ सडक के नीचे एक महिला का शव पडा है जिस पर मन थानाधिकारी द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो दौसा से मनोहरपुर लाईन डांगरवाडा के पास एनएच 148 के नीचे एक डण्डे के पास एक महिला का शव पडा हुआ मिला जिसने हल्के गुलाबी रंग का सलवार सुट पहन रखा है पहरो में काले रंग की जुतिया है पैरो में पायजेब व हाथो में चुड्डिया पहने हुये है। महिला का सिर कुचला हुआ है पास में 02 खुन आलुदा पत्थर पडे हुये है। जिससे पृथम दृष्टया अज्ञात महिला की हत्या का प्रतीत होने पर थानाधिकारी थाना आँधी के द्वारा अज्ञात मुल्जिमान के विरुद्ध अभियोग संख्या 75/2022 धारा 302, 201 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही :-

दौराने अनुसंधान उच्चाधिकारियों के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एफएसएल, डाॅग स्कवायड व एमओबी टीम द्वारा भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। गठित टीम के द्वारा अज्ञात मृतका की शिनाख्त के अथक प्रयास कर सोशल मिडीया व अन्य तरिको से मृतका की पहचान की गयी। मृतका की पहचान श्रीमति औमकंवर उर्फ कोमल पत्नि श्री विजयसिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 30 साल निवासी ज्याणी पुलिस थाना जायल जिला नागौर राजस्थान के रुप में हुयी जिस पर गठीत टीम द्वारा ब्लाईण्ड मर्डर को वर्क आउट करने में अथक परिश्रम कर सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये, विशेष साईबर तकनिकी का प्रयोग किया एवं आसूचना संकलित कर जानकारी जुटायी गयी तो यह तथ्य सामने आया कि मृतका श्रीमति औमकंवर के हैण्ड बैग में से दिनांक 26.04.22का इन्द्रगढ,सुमेरगज से दुर्गापुरा का दो सवारी का एक रेल टिकट व दिनांक 27.04.22का एक लो फ्लोर बस का सागानेरी थाना से अजमेरी गेट के दो टिकिट मिले तथा जयपुर से दौसा तक के दो सवारीयो के बस टिकट मिले। इसी आधार पर दौसा से आधी तक सीसीटीवी फुटेज देखे गये व मृतका के बैग से मिले बन्द मोबाईल व अन्य सामान के आधार पर तकनीकी सहायता प्राप्त कर मुल्जिमानो की पहचान की जाकर गठित टीम के द्वारा अथक प्रयास व मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुये वारदात का खुलासा करते हुये मुल्जिमान ईमाम हुसैन पुत्र श्री छुट्टन शाह जाति फकीर मुसलमान को गणेशपुरा थाना लाखेरी जिला बुन्दी से गिरफ्तार किया तथा शहजाद खाँ पुत्र श्री छोटु खाँ जाति मुसलमान को टीटोली टोल प्लाजा तन नांगल राजवतान से गिरफ्तार किया गया।

हत्या का तरीका :-

आरोपी ईमाम हुसैन निवासी इन्द्रगढ थाना इन्द्रगढ जिला बुन्दी हाल माताजी का चुतरा गणेशपुरा थाना लाखेरी जिला बुन्दी का रहने वाला था। जिसकी पत्नी पिछले दो-तीन साल आ नही रही थी। इस कारण आरोपी ने अपने दोस्त शहजाद से सम्पर्क किया कि मेरा कही दुसरा निकाह करा दो। शहजाद मृतका को अपनी बहिन के कारण जानता था एंव मृतका से मोबाईल नम्बर के मार्फत निरन्तर सम्पर्क में था । शहजाद ने मृतका से निकाह का ऑफर दिया तथा आरोपी ईमाम हुसैन से जरिये मोबाईल वार्ता करवाई। जिस पर दोनो आपस में निकाह करने पर सहमत होने पर ईमामहुसैन मृतका को जयुपर से अपने साथ अपने गांव इन्द्रगढ ले गया। जहां पर उसके ससुराल वालो को जानकारी होने पर उसका विरोध किया एंव लाखेरी थाने में इसके विरुद्ध एक परिवाद प्रस्तुत कर दिया। जब पुलिस उसके घर पर आयी तो वह मृतका को लेकर इन्द्रगढ किराये के मकान पर रहने लगा। ससुराल वालो ने वहां भी पीछा किया व छोङने के लिए दबाव बनाया तथा नही छोङने पर प्रथम पत्नी से तलाक लेने के बदले में रुपयो की मांग व महर भरने की स्थिति में नही होने के कारण मृतका को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त शहजाद से वार्ता कर दिनांक 26.04.22 को योजनानुसार मृतका को जयपुर व दौसा में मजदुरी करने के बहाने से जयपुर लेकर आया। जहां जयपुर उसके भाई नही रखा तो अपने दोस्त शहजाद से सम्पर्क कर दिनांक 27.04.22 को दौसा बाईपास पर पहुचे। जहां पर शहजाद से टेलीफोन कर दौसा बाईपास पर बुलाया तो वहां पर शहजाद मोटरसाईकिल लेकर आया। इसके बाद ये तीनो एक ही मोटरसाईकिल दौसा बाईपास से बापी आये जहां पर एक होटल में चाय पी तथा मृतका व ईमाम के बीच विवाद उत्पन्न होने पर मृतका द्वारा आरोपी को गुस्से में अपशब्द कहे इस पर आरोपी शहजाद व ईमाम दोनो मृतका से नाराज हुए व शहजाद द्वारा अपने दोस्त ईमाम को कहा कि यह 10 दिन इतने गुस्सा कर रही है इसके साथ तेरी जिन्दगी नही निभ सकती है। अगर इसको यहां छोङ दिया तो यह अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देगी और अपने को फसवा देगी। इसको खत्म कर देते है तु भी अपनी पहली पत्नी को रख लेगा और मै भी बच जाऊगा। क्योकि मैने ही इसको आपसे मिलवाया था। इस प्रकार दोनो आरोपी आपस में सलाह मशविरा करके मोटरसाईकिल से मनोहरपुर की तरफ चले तो डागरवाङा गांव के पास सुनसान जगह देखकर खेत मे रहे। जहां पर पूर्व मे बनाई गई योजनानुसार शहजाद ने मृतका का मुंह भींचा तथा आरोपी ईमाम द्वारा पत्थर उठाकर उसके सिर व चेहरे पर वार किया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।

हत्या का कारण :-

आरोपी हुसैन अपनी प्रथम पत्नी के घरवालो द्वारा तलाक लेने पर अत्यधिक रुपयो की मांग करने एंव आरोपी शहजाद को मृतका को बिना राजी किये हुए छोङ देने के कारण मृतका उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के डर से दोनो आरोपियो द्वारा सलाह मशविरा कर मृतका को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान का नाम पता :-

1. ईमाम हुसैन पुत्र श्री छुट्टन शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मोहनपुरा थाना इन्द्रगढ थाना इन्द्रगढ जिला बुन्दी हाल माताजी का चुतरा गणेशपुरा थाना लाखेरी जिला बुन्दी
2.शहजाद खाँ पुत्र श्री छोटु खाँ जाति मिरासी मुसलमान उम्र 31 सालनिवासी मोहनपुरा थाना इन्द्रगढ थाना इन्द्रगढ जिला बुन्दी

टीम के सदस्यः-
1. श्री रामधन सांडीवाल पु०नि० थानाधिकारी थाना रायसर
2. श्री रामकिशोर शर्मा उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना आँधी
3. श्री धर्मपाल हैड कानि. 357 पुलिस थाना आँधी
4.श्री सीताराम हैड.कानि.464 पुलिस थाना आंधी
5. श्री रवीन्द्र सिंह कानि. 28 पुलिस थाना आँधी
6. श्री प्रकाश चन्द कानि. 2119 पुलिस थाना आँधी
7. श्री रोशन लाल कानि. 1900 पुलिस थाना आँधी
8. श्री राकेश कुमार कानि. 2111 पुलिस थाना आँधी
9. श्री राजेन्द्र कुमार कानि. 2347 पुलिस थाना आँधी
10. श्री विकास कुमार कानि. 1855 पुलिस थाना आँधी
11. श्री रमेश चन्द कानि. 862 पुलिस थाना आँधी
12.श्री संदीप कुमार कानि. 1940 पुलिस थाना रायसर
13.श्री महेन्द्र कुमार कानि. 1328 पुलिस थाना रायसर

साईबर टीमः-
1. श्री लक्ष्मीकान्त हैड कानि. 2086 साईबर सैल
2. श्री रामस्वरुप कानि. 1936 साईबर सैल
3. श्री सजाउद्दीन कानि. 07 साईबर सैल

पुलिस टीम को पुरस्कारः-
जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण श्री मनीष अग्रवाल द्वारा चुनौतीपूर्ण ब्लाइण्ड मर्डर को वर्क आउट कर मुल्जिमान की गिरफ्तारी करने में पुलिस द्वारा प्राप्त की गई सफलता की प्रशंसा करते हुये प्रशंसा पत्र व नगद पुरुस्कार की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!