जयपुर और नागौर के चार पुलिसकर्मियों को मिला गैलंट्री प्रमोशन
28 सितम्बर, 22 जयपुर। आज राजस्थान के जयपुर आयुक्तालय व नागौर जिले में पदस्थापित चार पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा गैलंट्री प्रमोशन दिया गया है। दो हैड कॉन्स्टेबल को एएसआई एवं दो कॉन्स्टेबल को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति दी गई है।
राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एसपी० डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाने के फल स्वरूप पुरस्कार एवं पदोन्नति हेतु गठित कमेटी की अनुशंसा पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली में अंकित प्रावधान के अनुसार इन चारों पुलिसकर्मियों को वर्ष 2022-23 की रिक्तियों के विरुद्ध पदोन्नति हेतु पीसीसी के लिए विशेष नामांकन किया गया है।
डॉ सिंह ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय में हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह एवं नागौर जिले मे हैड कांस्टेबल पर्वत सिंह को सहायक उपनिरीक्षक तथा नागौर जिले के ही 2 कांस्टेबल पुखराज व रोहिताश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति दी गई है।