Breaking News

इरफान खान के निधन से देश ने अभिनेता व प्रदेश ने बेटा खोया – सतीश पुनियाँ

आज बुधवार को मुंबई के अस्पताल में बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान का 54 वर्ष की उम्र में कैंसर जैसी बीमारी से लंबे उपचार के बाद निधन हो गया। इरफान खान को अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ आइफा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।उनका जन्म राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था। 16 वर्ष की उम्र में इरफ़ान के पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद परिवार की जिम्मेवारी उनपर आ गयी। उनके परिवार में पत्नी एवं 2 बच्चे हैं। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ड़ा. सतीश पूनियाँ ने अभिनेता इरफ़ान खान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा की उनके आकस्मिक निधन से देश ने एक बेहतरीन अभिनेता और प्रदेश ने अपना बेटा खो दिया।

ड़ा. पूनियाँ ने कहा कि इरफ़ान खान ने अपने अभिनय के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी मज़बूत जगह बनाई थी। उन्होंने अपने छोटे से जीवन में साधारण परिवार से निकल कर होलिवुड तक की असाधारण यात्रा की। बेहतर अभिनय के लिए फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड से सम्मानित अभिनेता ने प्रथा, हासिल, हिंदी मीडियम, पान सिंह तोमर जैसी कई फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। शानदार अभिनेता के साथ वो एक बेहतरीन इंसान भी थे।

डा. पूनियाँ ने कहा कि वे राजस्थान के बेटे थे। प्रदेश का पुरा भाजपा परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रगट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!