हर बालक को उसका अधिकार मिलना जरूरी – सुनीता मीना
19 नवंबर, 22 जयपुर। राजस्थान के जयपुर पुलिस में एडीसीपी एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने बताया कि निर्भया जो काम करती है वो बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता कराना हैं।
इसी संदर्भ में “बाल सप्ताह” के अवसर पर 500 बच्चों को अमर जवान ज्योति पर मनोरंजक तरीके से उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया, गुडटच- बैडटच के बारे में भी बताया साथ ही उनके सुरक्षा के लिए क्या कानून बने हैं, उनके क्या-क्या अधिकार हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया साथ ही बाल मजदूरी अभिशाप है को भी समझाया।
बच्चों के साथ निर्भया स्क्वायड ने बालकों के अधिकारों के संबंध में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर “वॉलकोथन” की बच्चे निर्भया को देखकर बहुत उत्साहित थे इस walkathon को सुबह 8:00 बजे आर०सी०ए० अध्यक्ष वैभव गहलोत, बाल आयोग की अध्यक्षा श्रीमती संगीता बेनीवाल एवं एडीसीपी सुनीता मीना ने अमर जवान ज्योति से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एडीसीपी सुनीता मीना ने कहा कि असामाजिक तत्व को सलाखों के पीछे ले जाना ही हमारा उद्देश्य है। हर बालक बालिका को उसका अधिकार एवं सुरक्षा मिले इसके लिए हम हमेशा कृत संकल्पित रहेंगे, सब लोगों को साथ लेकर इस हेतु विशेष प्रयास करेंगे।