गौसेवा कर रहे आशुसिंह से मिली दयादृष्टि टीम

28 सितंबर, 22 जयपुर। बुधवार को जयपुर की दया दृष्टि फाउंडेशन द्वारा अपने जीवदया प्रोजेक्ट के तहत लंपी रोग ग्रस्त गायों के लिए पिछले कई दिनों से लगातार गौ सेवा की जा रही है, जिसमें गायों के लिए विशेषज्ञों की सलाह से बीमार गायों को औषधि युक्त लडडू, काढ़ा पाउडर, होम्योपैथिक दवा एवं एलोपैथिक दवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में गंभीर रूप से बीमार अनेक गायों को जयपुर के भामाशाह आशु सिंह सुरपुरा की टीम भी मदद करके उनका रेस्क्यू एवं देखरेख करा रही हैं।

दया दृष्टि फाउंडेशन के डायरेक्टर पूनम खंगारोत, शिखा शर्मा, अलका चौधरी जैन एवं पृथ्वीराज शर्मा, संजीव सांखला ने भामाशाह आशु सिंह सुरपुरा से मिलकर उनके द्वारा संचालित की जा रही गौशाला में जाकर गौ सेवा की। साथ ही भामाशाह आशु सिंह सूरपुरा, महेंद्र सिंह और उनकी टीम का हमारे फाउंडेशन ने धन्यवाद प्रेषित किया, जो लगातार निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।

रिपोर्ट – शिखा शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!