धर्म परिवर्तन का आरोप निकला झूठा, दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार

27 अप्रैल, 22 भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में कामा निवासी विवाहित महिला को घर से जबरदस्ती ले जाने के बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में थाना पुलिस ने नामजद आरोपी आकाश कुरेशी पुत्र चांद खान निवासी छात्रावास के पास कस्बा कामां को गिरफ्तार किया है। नामजद शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में महिला का धर्म परिवर्तन कराने का मामला झूठा पाया गया है।

भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि सोमवार को कस्बा कामा निवासी विवाहिता व उसके पति ने थाना कामा में एक रिपोर्ट थी। जिसमें बताया कि 25 अप्रैल को वह घर पर अकेली थी। आकाश कुरेशी उनके घर आया और जबरदस्ती अपने साथ घर ले गया ।जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर दिया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। होश आने पर घर जाने की कहा तो आकाश, उसकी मां शादना, पिता चांद ओर बहन चांदनी व निशा ने उसे जबरदस्ती रोका और धर्म परिवर्तन कराना चाहा।

मना करने पर डराया धमकाया गया। इतनी देर में उसका पति ढूंढते ढूंढते वहां आया तो उसे भी नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। कुछ देर बाद उन्हें ढूंढते हुए परिवार व समाज के काफी लोग आए। जिन्होंने हमें बड़ी मुश्किल से बचाया और धर्म परिवर्तन होने से रोका। सूचना पर पुलिस आ गई और चांद को ली गई, अन्य सदस्य भाग गए।

एसपी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी कामा दौलत राम द्वारा किया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक के अनुसंधान से प्रथम दृष्टया आरोपी आकाश कुरैशी के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप पाया गया है। धर्म परिवर्तन जैसे आरोप साबित नहीं हो पाए। पीड़िता के पति व आरोपी दोस्त है और पारिवारिक संपर्क है। 25 अप्रैल को पीड़िता अपनी इच्छा से आरोपी के घर गई थी, किंतु पीछे से समाज के लोग उनके घर पहुंच गए और विवाद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!