डीजीपी ने की ” निर्भया ” की सराहना

10 नवम्बर, 22 जयपुर। आज डीजीपी राजस्थान पुलिस उमेश मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना की एवं उनकी टीम की सराहना की।

एडीसीपी सुनीता मीना ने बताया कि निर्भया स्क्वायड जो महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कार्य करती है उसके संदर्भ में आज महानिदेशक राजस्थान पुलिस से भेंट की तथा अब तक की की गई कार्रवाई से अवगत कराया। डीजीपी उमेश मिश्रा राजस्थान पुलिस ने निर्भया स्क्वायड की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मनचलो के विरुद्ध राजस्थान में बहुत बेहतरीन काम कर रही है, बालिकाओं को फ्री आत्म रक्षा के गुर भी सिखा रही है।

एडीसीपी सुनीता मीना ने महानिदेशक राजस्थान पुलिस को बताया कि अब तक जयपुर में तैनात इस निर्भया स्क्वायड की 200 महिलाओं कर्मियों ने लगातार पेट्रोलिंग करके साथ ही सादा वर्दी में डेकोई ऑपरेशन करके 9000 से अधिक मनचलों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। 500000 महिलाओं को कानून की जानकारी देकर अपनी पहुंच उन तक बनाई है, साथ ही 4000 गर्भवती महिलाओं का सर्वे करके उन्हें मदद पहुंचाई है। 24000 एकल बुजुर्गों का सर्वे करके संबल योजना के तहत उन्हें मदद दी हैं। 140000 बालिकाओं महिलाओं को अब तक आत्म रक्षा के गुर सिखा चुकी हैं यह निर्भया स्क्वायड सुबह 7:00 से रात्रि 9:00 बजे तक लगातार पेट्रोलिंग करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!