Breaking News

बड़ी वारदात से पहले अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

21 अप्रैल, 22 नागौर। राजस्थान में नागौर जिले के लाडनूं थाना पुलिस ने बुधवार देर रात गश्त के दौरान दो बदमाशों को अवैध हथियार सहित पकड़ा है। दोनों बदमाश अवैध हथियार लेकर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार अभियुक्त किशन सोनी पुत्र मदनलाल (31) रेलवे स्टेशन के पास तथा जितेंद्र गुर्जर पुत्र गोपीराम (28) मगरा बास थाना लाडनूं के रहने वाले है। दोनों के पास से एक-एक पिस्टल व दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि बुधवार रात को सूचना मिली कि कुछ युवक कस्बे में दो लोगों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हथियार लेकर घूम रहे हैं।

सूचना पर पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह व सीओ गोमाराम के निर्देशन व थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना लाडनू से दो अलग-अलग टीम गठित की गई। देर रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि किशन सोनी निंबी चौराहे पर बाइक लेकर खड़ा है। सूचना पर पहली टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां से किशन सोनी को एक पिस्टल व दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया।

किशन सोनी की सूचना पर तत्परता से दूसरी टीम ने करंट बालाजी चौराया पर नाकाबंदी कर स्कूटी सवार जितेंद्र गुर्जर को पकड़ा। जिसके पास से एक पिस्टल नुमा हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। किशन सोनी आदतन अपराधी है तथा जितेंद्र गुर्जर कस्बे के दो व्यक्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए पिछले 2 दिन से सक्रिय था। आरोपी इंटरनेट कॉलिंग कर धमकी दिया करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!