Breaking News

अवैध शराब बनाने की 1 दर्जन भट्टी के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 15 जनवरी। पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौरगढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि जिले हाज़ा के समस्त थानाधिकारियों को अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो को चिन्हित कर अभियान स्वरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। जिस पर आज दिनाँक 15 जनवरी को तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया जिस पर कई थाना इलाको में अवैध रूप से हथकड़ शराब बनाने के लिए कैनो और ड्रमों में कई जगह महुए की वाश गड़ी हुई और कई भट्टियां बनी हुई पाई गई जिस कार्यवाही करते हुए चंदेरिया पुलिस द्वारा घोसुण्डा नदी किनारे 100 लीटर वाश और 2 भट्टियां, गंगरार पुलिस द्वारा गाँव सालरिया में 550 लीटर वाश और 2 भट्टियां ,रावतभाटा पुलिस द्वारा गाँव रेनखेड़ा मे 150 लीटर वाश और 3 भट्टियां ,विजयपुर पुलिस द्वारा गाँव दूडितलाई कंजर बस्ती में 200 लीटर वाश और 3भट्टियां ,निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस द्वारा गाँव सोलतपुरा मे दबिश देकर 200 लीटर वाश और 2 भट्टियों को नष्ट किया तथा मंडफिया थाना पुलिस द्वारा मांगूसिंह पिता रतनसिंह राजपूत निवाशी तरजेला को गिरफ्तार कर 20 लीटर देशी हथकड़ शराब जब्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!