अपहरणकर्ता गिरफ्तार दूदू थाने को मिली बड़ी कामयाबी
जयपुर, 10 जून। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को दूदू थाने में एक ही परिवार की 3 नाबालिक लड़कियों के अपहरण की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी के सुपरविजन में 2 टीम को गठित करके नाबालिग लड़कियों तुरंत शीघ्र दस्तयाब करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में दूदू पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए तीनों नाबालिग लड़कियों को साइबर सेल की मदद से अपहरणकर्ता के साथ दिल्ली के नज़भगढ़ से दस्तयाब करने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस अब आरोपी सभी पहलुओं पर गहनता से तफ्तीश कर रही हैं। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट काम करने वाली टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा की।