अंबेडकर जयंती पर सफाईकर्मियों का किया सम्मान – रामानंद गुर्जर
आज बीजेपी जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष रामानंद गुर्जर ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 129वी जयंती के अवसर पर साथ ही कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने निज निवास पर ही जन्म जयंती मनाई।
रामानंद गुर्जर ने उन सफाई कर्मचारियों का भी स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया जिन्होंने ऐसी विकट परिस्थिति में भी अपने कर्म करने की इच्छा शक्ति को कमजोर नहीं किया एवं कोरोना महामारी में भी दिनरात जनता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक यही वजह से जिससे हमारा भारत महान बना क्योंकि देश मेंं जब भी इस देश में विपत्ति आई है सबने एकता दिखाते हुए जनता की सेवा करि।
उन्होंने जनता से लॉक डाउन का पालन करने के संबंध में भी अपील करी और सबको घर में रहने की सलाह दी जिससे घर में रहकर जनता कोरोना जैसी महामारी से बच सकें।