अलवर के ब्लाइंड मर्डर का संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

23 अप्रैल, 22 बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले की पचपदरा थाना पुलिस की टीम ने अलवर के खेड़ली थाने से आई टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के गांव इकढाणी से खेड़ली के ब्लाइंड मर्डर प्रकरण में संदिग्ध मुलजिम बनवारी लाल पुत्र चंद्रभान निवासी लक्खी नंगला दसई थाना कठूमर को दस्तयाब किया। इस दौरान उसी जगह से चार अन्य आरोपियों को 10 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि शुक्रवार को लोकेशन के आधार पर थाना खेड़ली अलवर से हेड कांस्टेबल झम्मन सिंह के नेतृत्व में एक टीम ब्लाइंड मर्डर में संदिग्ध बनवारी लाल को पकड़ने थाना पचपदरा आई थी। जिस पर थाना अधिकारी प्रदीप डांगा के निर्देशन में एसआई भाखर राम के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया।

गठित टीम ने खेड़ली पुलिस के साथ लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश करते हुए इकढाणी गांव में आम्बे सिंह की ढाणी से आरोपी बनवारी लाल को दस्तयाब कर खेड़ली पुलिस को सौंपा। इसी दौरान ढाणी से अजय सिंह, पवन सिंह, बलराम व जबर सिंह पुलिस टीम को देख भागने लगे। जिन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास 10 जिंदा कारतूस मिले।

एसपी भार्गव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अजय सिंह पुत्र कमल सिंह (22) तसई थाना कठूमर, पवन सिंह पुत्र रामवीर सिंह (24) लखी का नगला तसई थाना कठूमर, बलराम गुर्जर पुत्र जय श्रीराम (27) सारंगपुर थाना नगर भरतपुर के तथा जबर सिंह पुत्र आम्ब सिंह (24) गांव इकढाणी थाना पचपदरा बाड़मेर का रहने वाला हैं। चारों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!