AAP की राष्ट्र निर्माण यात्रा पहुँची जोधपुर

बुधवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा चौथे दिन बीकानेर से आरम्भ होकर नोखा, डीडवाना होते हुए पहुंची। जोधपुर आम आदमी पार्टी की राजस्थान में रामपाल जाट के नेतृत्व में चल रही राष्ट्र निर्माण यात्रा के चौथे दिन यात्रा जोधपुर पहुंची, इससे पहले यह यात्रा बुधवार को बीकानेर से प्रारम्भ हुई और विभिन्न इलाकों में पम्पलेट बांटते हुए लोगों से संवाद किया, जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओ एवं आमजन ने गर्मजोशी के साथ प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट का स्वागत अभिनन्दन किया ।

धर्मवाद की राजनीति करने वालों को अब काम की राजनीति कराने का ‘ AAP ‘ का सबक – रामपाल जाट

राष्ट्र निर्माण यात्रा मीडिया प्रभारी रामेश्वर चौधरी उर्फ़ पिंटू ने बताया कि 1मार्च से आम आदमी पार्टी की राज्य में राष्ट्र निर्माण यात्रा चल रही है। प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्र निर्माण यात्रा ने बुधवार को सर्वप्रथम प्रातः 5बजे कार्यकर्ताओ के साथ जागरण के साथ दिन की शुरुआत की, दिनचर्या के अनुसार प्रतिदिन प्रति यात्री 5 घरों में डोर टू डोर जाकर प्रातः 9 बजे तक जनसंपर्क किया और लोगों से चर्चा की, घर-घर जाकर पम्पलेट बांटे, समर्थकों के घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बेनर, पोस्टर लगवाये । इसके बाद नोखा पहुंचने पर अंबेडकर सर्किल पर यात्रा का हुआ स्वागत, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट जी ने दर्जनों लोगों को पार्टी की टोपी पहनाकर दिलाई आम आदमी पार्टी की सदस्यता, इसके साथ ही नोखा नगरपालिका के सभी 45 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की, और इसमें प्रत्याशियों का चयन मोहल्ला में ही पेड़ के नीचे सभा में करने की राय की । डीडवाना के बेरी गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “देश मे अब तक जातिवाद, धर्मवाद को हावी किया गया, कभी जरूरतमंदों की बात नही की गई । दिल्ली की सरकार ने देश के सभी राजनीतिक दलों को काम की राजनीति पर सोचने को मजबूर कर दिया, जिससे अब सब लोग केवल काम की बात करते है, जिसमें बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और किसान की बात होती है ।

जनता है इस देश की असली मालिक, जनता का दिया टैक्स जनता पर हो खर्च – रामपाल जाट

आम आदमी की सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि “आज सरकार और जनता के बीच खाई बनती जा रही है, वर्तमान में चल रही सरकार लगातार जनता की पहुँच से दूर होती जा रही है, इसमें ना तो जनता के काम हो रहे है और ना ही जनता से जुडाव हो रहा है, राजस्थान लगातार सरकारों की अदला–बदली का दंश झेल रहा है। सभा को प्रदेश संगठन सचिव गिरिराज सिंह खंगारोत, अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक और आप के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हकीम खान आदि कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया ।

आजादी के बाद से अब तक के इन 72 वर्षो में जनता की ज़िंदगी में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को सबसे बेहतर और मजबूत विकल्प की ओर देख रही है। राष्ट्र निर्माण के लिए जनता से जुडाव जरुरी है, यह 72वर्षो में पहला अवसर जब कोई पार्टी काम की चर्चा कर सत्ता में आई है, जिसके बाद पूरे देश में बदलाव का संकेत मिल रहा है ।

डीडवाना में अपने संबोधन में रामपाल जाट ने कहा कि जनता ही इस देश की मलिक है, जनता का दिया गया टैक्स जनता के ही ऊपर खर्च होना चाहिए, दिल्ली सरकार ने इसी दिशा काम कर देश की राजनीति को बदला है, अब प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर बदलाव करेगी, भाजपा और कांग्रेस के अदला-बदली के दंश से प्रदेश को मुक्त करवाएगी ।

जाट ने कहा कि राष्ट्र निर्माण अभियान” के तहत राष्ट्र निर्माण यात्रा प्रदेश के सभी सातों संभाग में निकाली जा रही है आज यात्रा ने चार दिन पूरे कर लिए है। पहला चरण 8 मार्च को कोटा में जाकर पूरा होगा।

गुरुवार को अजमेर और शुक्रवार को उदयपुर पहुचेगी यात्रा

प्रदेश संगठन सचिव गिर्राज सिंह खंगारोत ने बताया कि बुधवार को यात्रा जोधपुर पहुंचेगी है, गुरुवार को जैतारण ब्यावर होते हुए अजमेर, शुक्रवार को उदयपुर और शनिवार को कोटा पहुंच जाएंगे। इन जगहों पर पत्रकार वार्ता, कार्यकर्ताओ और समर्थकों से मुलाकात और जनता से संवाद होगा। 9मार्च से 13मार्च तक होली पर्व के चलते यात्रा को विराम दिया गया है। इस यात्रा में दूदू अध्यक्ष नानकराम खटीक, किसान नेता मिश्रीलाल गुर्जर और सोशल मीडिया सदस्य हरलाल सिंह सहित 20 पदाधिकारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!