Breaking News

40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी

14 अप्रैल, 22 जयपुर। आज राजस्थान पुलिस घुड़सवारी टीम ने 40 वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंम्पियनषिप एवं माउन्टेण्ड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 में 4 गोल्ड,2 सिल्वर व 3 काॅस्य पद जीत कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल पचंकुला में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस घुडसवारी टीम ने कप्तान मंगेज सिंह व टीम मैनेजर कैलाश मीणा नेतृत्व में गई भाग लिया।

एडीजी व निदेशक आरपीए श्री राजीव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में शाॅ जम्पिग सिक्स बार ऑपेन में कॅानिस्टेबल जितेन्द्र कुमार ने घोड़ी सोनाली से प्रथम स्थान स्वर्ण पदक व अलवर ट्राॅफी राजस्थान पुलिस के नाम की। दूसरी प्रतिस्पर्धा नार्मल शाॅ जम्पिगं ऑपेन ग्रेड प्प् में कॅानिस्टेबल जितेन्द्र कुमार 98 ने घोड़ी सोनाली से प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व मध्य प्रदेश पुलिस ट्राॅफी जीती।

काॅनिस्टेबल विक्रम सिंह ने एनजीओ अण्डर ट्रेनिगं शाॅ जम्पिगं में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व ठाकुर चमनसिंह ट्राफी जीती। सईस रामकिशन ने सईस कम्पीटीशन में घोडी चेल्सी से प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व पंजाब पुलिस ट्राफी राजस्थान पुलिस के नाम की। साथ ही मंगेज सिंह हैड कानि. ने शाॅ जम्पिगं प्रलिमेनरी फाॅल्ट एण्ड आउट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर राजस्थान पुलिस का नाम रोशन किया। भागंचन्द कॅानिस्टेबल ने शाॅ जम्पिगं ग्रेड-प्प् ऑपेन में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त किया व वन डे इवेन्टीग वन स्टार व्यक्तिगत में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

काॅनिस्टेबल विरेन्द्र सिंह ने शाॅ जम्पिगं नोविज टाॅप स्कोर में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त किया साथ ही विरेन्द्र सिहं ने शाॅ जम्पिग नोविज नोर्मल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॅानिस्टेबल जितेन्द्र कुमार 98 ने ड्रेसाज मीडियम व्यक्तिगत में चतुर्थ स्थान व काॅनिस्टेबल मुकेश कुमार 88 ने शाॅ जम्पिगं ग्रेड-प्प्प् टाॅप स्कोर में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!