Breaking News

4 घंटे में बच्चे के अपहरणकर्ता को पकड़ बच्चे को छुड़ाया

23 अप्रैल, 22 कोटा। राजस्थान के कोटा में खुद पर लगे रेप और आगजनी के मुकदमे को खत्म कराने के उद्देश्य से एक 14 वर्षीय बच्चे को स्कूल के बाहर से अगवा करने के मामले में थाना कैथून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मात्र 4 घंटे में गांव ताथेड निवासी आरोपी रौनक उर्फ रोनू पुत्र पन्नालाल धोबी (23) को नैनवा रोड बूंदी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में बलात्कार, हत्या का प्रयास, अपहरण व आगजनी के चार मुकदमे दर्ज हैं।

रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि गांव ताथेड निवासी बाला बाई मेघवाल व उसके पति सुरेश चन्द ने थाना कैथून पर एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि आज सुबह 8:00 बजे उनका 14 वर्षीय बेटा आयुष परीक्षा देने स्कूल गया था। पेन लेने के लिए स्कूल से बाहर निकला तो आरोपी रोनक उर्फ रोनू उसे अगवा कर ले गया। रौनक के विरुद्ध उन्होंने 1 साल पहले घर में आग लगाने और बेटी से बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया था। बेटे के अपहरण का पता लगने पर जब उन्होंने रोनक को कॉल किया तो उसने अपने ऊपर लगाए मुकदमे खत्म कराने की कह बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

एसपी सागर ने बताया कि इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत के सुपरविजन व सीओ ग्रामीण नेत्रपाल सिंह के निर्देशन तथा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मारू के नेतृत्व में थाना कैथून से अलग-अलग टीमें गठित की गई। हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की तकनीकी सहायता से आरोपी रौनक की लोकेशन का पता कर टीम ने मात्र 4 घंटे में आरोपी को नैनवा रोड बूंदी से पकड़ कर बच्चे को सकुशल दस्तयाब कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!