देश में पहली राजनीतिक वर्चुअल रैली
नई दिल्ली, 7 जून। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट काल मे देश में चुनावी माहौल भी आ चुका है जिसको देखकर राजनीतिक दलों में जनसभा की तैयारियां भी जोरों पर शुरू हो चुकी हैं। उसी क्रम में आज भाजपा ने नई शुरुआत करते हुए देश के इतिहास में पहली बार बिहार जनसंवाद के रूप में वर्चुअल रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की जनता को वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के द्वारा सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ भाजपा संसदीय दल एवं केंद्रीय कार्यकारणी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।