Breaking News

कांग्रेस छोड़कर शिवसेना की हुई प्रियंका चतुर्वेदी

आज कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कांग्रेस की कद्दावर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी आज कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देकर शिवसेना का दामन थाम लिया. प्रियंका चतुर्वेदी ने ये बात लिखित में कांग्रेस पार्टी कार्यालय एवं केंद्रीय पदाधिकारियों को भी भेज दी थी और अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की घोषणा की.

मुंबई में शिवसेना के उद्धव ठाकरे के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रियंका ने इस बात को बताया कि उनका पार्टी छोड़ने का क्या कारण था. प्रियंका अनुसार उन्होंने पार्टी में लगभग 10 वर्ष तक अपनी सेवाए निस्वार्थ भाव से विभिन्न पदों के रूप में दी है, उन्होंने 6 महीने पहले की किसी मथुरा में हुए पार्टी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार एवं टिप्पड़ी के बारे में बताते हुए ये कहा की उस वक्त मेरी आवाज़ उठाने पर उन सभी पदाधिकारियों को तत्काल पार्टी से 6 वर्षों के लिए निकाल दिया गया था लेकिन अचानक अब उन्हें यूपी के प्रभारी ने दुबारा नियुक्त कर दिया है जिससे वो अपने को पार्टी में अकेला व् अपमानित महसूस कर रही थी और पार्टी में महिलाओं की आवाज़ दबने के कारण उन्होंने ये निर्णय लिया. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने कभी मथुरा से टिकेट नहीं माँगा था. प्रियंका ने बताया कि मथुरा उनका पैत्रिक स्थान है और मुंबई उनका कर्म स्थान है. उन्होंने शिवसेना में शामिल होने के बाद शिवसेना के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कही भी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी कोशिश करने की बात कही.

प्रेस कांफ्रेंस सम्पन्न होने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने प्रियंका को फूलों का गुलदस्ता देकर और राखी बांध कर शिवसेना में शामिल किया.

error: Content is protected !!