MP वस्त्र उत्सव का इंदौर में हुआ भव्य समापन

रविवार को MP वस्त्र उत्सव का इंदौर के विजय नगर स्तिथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुआ भव्य समापन। 29 फरवरी से 1 मार्च तक चले इस कार्यक्रम भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के B2B टेक्सटाइल पार्टनर बिज़नेस हब पब्लिकेशन के एमडी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अयोजककर्ता राजेश कोठारी एवं भरत हरियाणी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की पूजन के साथ हुआ वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन रही वही विशिष्ट अतिथि में मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा रहे, साथ ही शाम के संगीत कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ओनर अतिथि में इंदौर के सांसद श्री लालवानी रहे।

कार्यक्रम में B2B टेक्सटाइल पार्टनर कृष्ण गोपाल शर्मा जी ने बताया कि मुख्य अयोजककर्ता राजेश कोठारी जी सूरत शहर के मुख्य कपड़ा एजेंट हैं जिन्होंने सूरत शहर के लगभग 90 साड़ी निर्माताओं को एक जगह एकत्रित करके इंदौर के साथ साथ मध्य प्रदेश के सभी दलालों, एजेंटों एवं व्होलसलेर के साथ खुदरा छोटे विक्रेताओं को भी उच्च कोटि के उत्पादों के साथ उचित मूल्यों पर उत्पाद उपलब्ध कराना है जिससे वे सभी भी अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें। इससे पहले दिसंबर 2019 उन्होंने राजस्थान के जयपुर शहर में RJ वस्त्र उत्सव का भी भव्य आयोजन करा चुके हैं जिसमें सभी निर्माताओं एवं स्थानीय व्यपारियो को उससे बहुत लाभ हुआ था। साथ ही शर्मा जी ने बताया कि इस इवेंट में हमारी संस्था ने सभी व्यपारियों के पंजीकरण बिना किसी चार्ज के उपलब्ध कराया।

श्री राजेश कोठारी जी ने यह भी बताया कि आगामी महीनों में इस तरह के प्रोग्राम आगे भी होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!