Breaking News

मध्य प्रदेश के पूर्व CM बाबूलाल गौर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का कल भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे. उनका जन्म 2 जून 1930 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था. वे 2004-2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. वे अपनी परंपरागत सीट गोविन्दपुरा विधानसभा से 10 बार चुनाव जीते थे.

निजी नर्मदा अस्पताल ने बयान जारी कर के बताया कि बाबूलाल गौर काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. वे बढती उम्र के साथ वृद्धावस्था से जुडी बिमारियों से ग्रसित थे. कल उन्हें दिल का दौरा पड़ने के उनका निधन हो गया. वही मध्य प्रदेश बीजेपी में शोक का माहौल हो गया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया, ईश्वर उनकी आत्मा की शांति प्रदान करे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी MP के पूर्व CM और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की, पीएम ने ट्विट करके कहा कि “बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था. जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की. मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.”

error: Content is protected !!