जयपुर में सम्पन्न हुआ यूनिफॉर्म फैब्रिक ट्रेड फेयर

कल जयपुर में जवाहर सर्किल पर एंटरटेनमेंट पैराडाइज में यूनिफॉर्म फैब्रिक ट्रेड फेयर 2020 का सकुशल समापन हुआ। इस ट्रेड फेयर का आयोजन टेक्सटाइल वर्ल्ड एवं UMSAR (यूनिफॉर्म मैनुफैक्चरिंग एंड सप्लायर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान) के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। यह ट्रेड फेयर 11 से 12 जनवरी तक चला।

UMSAR अध्यक्ष विमल सर्राफ ने बताया कि इस ट्रेड फेयर में यूनिफॉर्म उद्योग जगत के लगभग 55 स्टाल ने हिस्सा लिया। जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान से छोटे-बड़े यूनिफॉर्म जगत के सभी व्यापारियों ने ट्रेड फेयर का आनंद लिया और साथ ही साथ नए नए उत्पादों की भी जानकारी हासिल करने के साथ व्यापार की संभावनाएं भी तलाशी।

साथ ही UMSAR अध्यक्ष विमल सर्राफ ने अपनी सम्पूर्ण पदाधिकारियों के साथ भारत की नंबर 1 बिज़नेस हब पब्लिकेशन की कैटेलॉग का विमोचन किया। ये संस्था सम्पूर्ण भारतवर्ष की साड़ी, सूट, रेडीमेड & टेक्सटाइल B2B ऑनलाइन वेब डायरेक्टरी के साथ विज्ञापन उपलब्ध कराती हैं। UMSAR अध्यक्ष ने अपने सभी व्यापारियों से इस संस्था से जुड़ने की भी अपील करी।

यूनिफॉर्म ट्रेड फेयर के आगाज़ से समापन तक जयपुर शहर के कई राजनेता भी पहुँचे जिसमें मुख्यतः सांसद रामचरण बोहरा एवं राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया थे। ट्रेड फेयर का समापन में ग्राण्ड नाईट का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!