विराट कोहली ने लिया पूर्व वेस्टइंडीज़ खिलाडी रिचर्ड्स का इंटरव्यू

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के आक्रामक खेल की तुलना अक्सर वेस्टइंडीज़ के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स से की जाती रही है. वही कोहली भी सार्वजनिक रूप से कह चुके है कि वे रिचर्ड्स के कितने बड़े प्रशंसक है. आखिर उन्हें वो मौका मिल ही गया अभी के भारत-वेस्टइंडीज़ क्रिकेट प्रतियोगिता में और विराट कोहली ने रिचर्ड्स से एंकर बनके कुछ बात करी और इन बातों को बीसीसीई के ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी कर दिया. उनके बीच हुई कुछ बाते इस प्रकार थी-

विराट ने पूछा- आप जब खेलते थे तो किस तरह की चुनौतियाँ थी ?

रिचर्ड्स ने जवाब दिया – मैं हमेशा खुद को सर्वश्रेष्ठ रूप से प्रस्तुत करना चाहता था. मैं इसी तरह का जूनून आपके (विराट) अन्दर भी देखता हूँ. कई बार लोग यह देखकर कहते हैं कि यह इतना गुस्से में क्यों है?

विराट ने पूछा – आपके हेलमेट ना पहनने की वजह ?

रिचर्ड्स ने जवाब दिया – मैंने हेलमेट पहनने की कोशिश भी की लेकिन यह असहज लगा मुझे तो मैंने कैप पहनकर ही खेलने का फैसला किया.

विराट ने पूछा – गेंद लगने से डर नही लगा कभी ?

रिचर्ड्स ने जवाब दिया – आप खेलेंगे तो गेंद लगेगी. यह खेल का हिस्सा है. अब आप इससे कैसे और कितनी जल्दी बाहर आते है यह मायने रखता है. पहले जब चेस्ट गार्ड आदि नहीं होते थे और आपको गेंद लगती थी तो आपको खेल का अहसास होता है. यह सब खेल का ही हिस्सा है.

error: Content is protected !!