राजस्थान-हरियाणा अंतरराज्यीय सीमा पुलिस समन्वय बैठक

22 अप्रैल, 22 जयपुर। आज अन्तरराज्यीय सीमाओं का लाभ उठाने वाले अपराधियों के खात्मे एवं उनके नेक्सस को तोड़ने के लिये शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में जयपुर रेंज व साउथ रेंज, रेवाड़ी, हरियाणा की अंतरराज्यीय सीमा पुलिस समन्वय बैठक आयोजित की गई।

आईजी जयपुर रेंज श्री उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि बैठक में दोनो राज्यों के सीमावृर्ती जिलों में एटीएम लूट, शराब तस्करी व साईबर के बढ़ते अपराधों की रोकथाम के उपायों तथा दोनो राज्यों के वांछित काॅमन अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

आईजी श्री दत्ता ने बताया कि इस संयुक्त बैठक में दोनो रेंजों के पुलिस अधिकारियों द्वारा तय किया गया कि वे आदतन अपराधियों के खिलाफ एक संयुक्त व्यूह रचना बनाकर समय-समय पर धरपकड़ अभियान चलायेगें। जिससे हार्डकोर बदमाशों के दोनो राज्यों में मौजूद सहयोगियों, गैंग्स मैम्बरों, शरणदाताओं एवं उनके संसाधनों के खिलाफ ठोस व प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।

बैठक के दौरान दोनो राज्यों की पुलिस द्वारा संगठित अपराधों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार करने एवं राजस्थान-हरियाणा के संवेदनशील बाॅर्डर क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां शरण लेने वाले अपराधियों विरूद्ध विशेष अभियान चलाने सम्बन्धी व्यूहरचना के बारे में विस्तृत परिचर्चा की गई।

इस बैठक में महानिरीक्षक पुलिस, साउथ रेंज रेवाड़ी डाॅ एम रवि किरन व जयपुर रेंज के पांचों जिलों जयपुर ग्रामीण, झुन्झुनूं, अलवर, भिवाड़ी, सीकर के एसपी समेत जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा के एसपी एवं नूंह, पलवल, रेवाड़ी के पुलिस उप अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!