रवि शास्त्री फिर बने टीम इंडिया की मुख्य कोच

कल एक बार फिर वर्तमान कोच रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम की के मुख्य कोच नियुक्त किया गया. इस रवि शास्त्री ने कहा कि वह भारत को एक ऐसी टीम बनाने पर ध्यान देंगे, जो अपने पीछे ऐसी विरासत छोड़े जिसका अनुसरण आने वाले समय में बाकि टीमें भी करना चाहेंगी। तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने शुक्रवार को रवि शास्त्री को आगामी 2021 में होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप तक के लिए भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी दी है.

रवि शास्त्री ने कहा कि सबसे पहले मैं सीएसी का शुक्रिया अदा करना चाहता हु जिन्होंने मुझ पर फिर एक बार भरोसा जताया है. यह मेरे लिए सम्मान की भी बात है. जिसके कारण मैं यहाँ आया वो ये था कि मुझे इस टीम मे विश्वास था कि यह टीम अपने पीछे वो विरासत छोड़ सकती है जिसका अनुसरण आने वाले समय में सभी टीमें करेंगी। उन्होंने कहा कि सुधार की हमेशा गुंजाईश होती है, बहुत प्रतिभाशाली युवा खिलाडी आ रहे है और आने वाला समय देश के लिए बहुत ही बेहतरीन होगा।

भारतीय टीम के फिर से कोच बनाये गए रवि शास्त्री ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की अगुवाई में बनाई गयी चयन समिति को महज 20 मिनट के अपने इंटरव्यू में ऐसा प्रभावित किया कि उन्हें अगले दो साल के लिए टीम का कोच फिर से चुन लिया गया. कोच के लिए रवि शास्त्री के अलावा माइक हसन, टॉम मुड़ी, रोबिन सिंह और लाल चंद राजपूत भी रेस में शामिल थे. बीसीसीआई मुख्यालय में चयन समिति द्वारा इंटरव्यू की प्रक्रिया सुबह से शुरू कर दी गयी थी. सभी ने बारी-2 से अपना इंटरव्यू दिया सबसे आखिर में रवि शास्त्री ने वेस्टइंडीज़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपना प्रेजेंटेशन और इंटरव्यू दिया जिसके बाद उन्हें कोच पद के लिए चुन लिया गया.

error: Content is protected !!