राजस्थान के पूर्व डीजीपी का हुआ निधन

17 सितम्बर, 22 जयपुर। आज राजस्थान के पूर्व डीजीपी श्री विजय कृष्ण थानवी का दोपहर बाद निधन हो गया। 87 वर्षीय श्री थानवी ने आज सी के बिरला अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है। मौजूदा एवं रिटायर्ड आईपीएस एसोसिएशन ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री थानवी 1959 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। जिनका जन्म साल 1935 में बीकानेर जिले में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर से प्राप्त कर इन्होंने जोधपुर से एमए. दर्शनशास्त्र में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात वर्ष 1959 में आईपीएस अधिकारी के रूप में चुने गये।

श्री थानवी अपने सेवा भाव एवं मधुर स्वभाव के कारण पुलिस बल के साथ आमजन में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। राजस्थान डीजीपी के रूप में उन्होंने साल 1992 को अपनी सेवाएं दी। उससे पहले श्री थानवी अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वे जिला बूंदी, नागौर, अलवर, श्रीगंगानगर, अजमेर, उदयपुर में एसपी रहे थे। एसपी सीबीआई के तौर पर भी कार्यरत रहे। डीआईजी एवं आईजीपी के तौर पर पुलिस मुख्यालय वह सीआईडी सीबी मे रहे। ततपश्चात महानिदेशक होमगार्ड एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सेवाएं दी।

श्री वीके थानवी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई संवेदनशील एवं चुनौतीपूर्ण मामलों को प्रभावी तरीके से हल किया। प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पुलिस पदक एवं राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया। 34 वर्ष के कार्यकाल में इन्होंने अदम्य साहस, कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से अपना कार्य निष्पादित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!