राजस्थान बीजेपी का गहलोत सरकार पर हल्ला बोल

20 सितम्बर, 22 जयपुर। आज राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज से हो रही गायों की मौत, गोवंश की स्वास्थ्य सुरक्षा, वैक्सीनेशन, दवाई एवं इलाज, बढ़ी बिजली दर एवं बिजली कटौती, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी इत्यादि जनहित के मुद्दों को लेकर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व व आह्वान पर जयपुर में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया।

डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्यालय से लेकर विधानसभा की ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल संख्या में कूच किया, जहां बाइस गोदाम सर्किल से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया, इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प में काफी कार्यकर्ताओं को चोटें आई l

सतीश पूनियां ने कार्यकर्ताओं के साथ बैरिकेडिंग पर चढ़कर विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और बैरिकेड़स से नीचे धकेल दिया, जिससे उनके पैर और जबड़े में चोट आई।

पुलिस के साथ झड़प में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा सहित काफी कार्यकर्ताओं को भी चोटें आईं।

विधानसभा की ओर कूच से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय पर डॉ. सतीश पूनियां ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार गौ हत्यारी सरकार है, अभी श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं और जल्द ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार का श्राद्ध हो जाएगा, जिससे 2023 में कांग्रेस देश और प्रदेश से हमेशा के लिए मुक्त हो जाएगी।

सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार गायों के प्रति संवेदनहीन है, लम्पी के उपचार के लिए इन्होंने ना तो कोई एक्शन प्लान बनाया है, ना कोई टास्क फोर्स का गठन किया है, इलाज, वैक्सीनेशन और दवाइयों की राज्य सरकार के स्तर पर कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे गायें तड़प-तड़प कर मर रही हैं और अशोक गहलोत सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने और गांधी खानदान को खुश करने में ही व्यस्त हैं, उनका प्रदेश की जनता और गायों के संरक्षण से कोई सरोकार नहीं है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि, लम्पी संक्रमण से गायों को बचाने का मुददा हम विपक्ष के नाते सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा के हम सभी विधायक मुखरता के साथ लम्पी का मुददा उठा रहे हैं।

राज्य सरकार से मांग है कि लम्पी बीमारी से जिन पशुपालकों के गौवंश की मौत हुई है, प्रत्येक पशुपालक को 50 हजार रूपये का मुआवजा दिया जाए, जनहित के इन मुद्दों को लेकर जयपुर में आंदोलन का आगाज हुआ है, आगामी दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन होंगे।

भाजपा के विशाल प्रदर्शन में राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, श्रवण सिंह बगड़ी, विजेन्द्र पूनियां, महेन्द्र जाटव, महेन्द्र यादव, विधायक एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, विधायक संजय शर्मा, सांसद वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी, सुमेधानंद सरस्वती, भागीरथ चौधरी, नरेन्द्र खींचड़, सुखवीर सिंह जौनपुरिया, रामचरण बोहरा, रंजीता कोली, मनोज राजोरिया, पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत, किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, युवा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अल्का मूंदड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान इत्यादि पदाधिकारी, सांसद, विधायक और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!