Breaking News

पूर्व वित्तमंत्री व बीजेपी नेता अरुण जेटली का 66 वर्ष की उम्र में निधन

पूर्व वित्तमंत्री व् बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली में उनका निधन हो गया. वे काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. एम्स ने एक बयान जारी करके कहा कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे. अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे.

आज ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुचे थे. अरुण जेटली की निधन की खबर सुनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का कार्यक्रम रद्द किया और वापस दिल्ली लौट रहे है. वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी G-7 की मीटिंग के लिए देश से बाहर है.

अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. तब उन्हें साँस लेने में परेशानी थी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. अभी कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई बीजेपी नेता उन्हें मिलने एम्स पहुचे थे. इसी वर्ष मई में अरुण जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. सेहत सही ना हो पाने के कारण अरुण जेटली इसी वर्ष अपना इलाज कराने अमेरिका भी गए थे.

सेहत सम्बन्धी कारणों की वजह से ही इस बार अरुण जेटली ने लोकसभा का चुनाव भी नहीं लड़ा था और मई में ही उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भी कहा था कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से वे इस सरकार में कोई भी पद नहीं लेना चाहते है. जेटली ने कहा कि पिछले कई महीनों से वे सेहत संबंधी समस्यायों से जूझ रहे है जिसके बाद उन्होंने नई सरकार में कोई पद नहीं लिया था.

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को हुआ था. वे पेशे से वकील थे और वे बीजेपी व एनडीए सरकार में महत्वपूर्ण पदों को संभाला है. अरुण जेटली की निधन पर अमित शाह ने शोक जताते हुए ट्विट किया “अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है. उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!