Breaking News

राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दिए अंतराष्ट्रीय गाँधी शांति पुरष्कार

मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2015 से 2018 के लिए गाँधी शांति पुरष्कार दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. 4 वर्षों के बाद पिछले महीने ही अंतराष्ट्रीय गाँधी शांति पुरष्कार पाने वालो के नामों की आधिकारिक घोषणा की गयी थी. 1995 में गाँधी जी के विचारो को अपनाते हुए जिन संस्थाओं द्वारा देश में सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक योगदान दिया जायेगा उन्हें इस पुरष्कार से सम्मानित किया जायेगा, गाँधी जी की 125वी जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इस पुरष्कार की नीव रखी गयी थी.

राष्ट्रपति कोविंद ने पुरष्कार प्राप्त करने वालो को बधाई देते हुए कहा कि “मैं शुभकामना देता हुए कि शांति पुरष्कार पाने वाले सभी संस्थाओं द्वारा किये गए अच्छे कार्यों से सम्पूर्ण विश्व के लोग शिक्षा लेंगे”. वही इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सभी को गाँधी जी के उद्देश्यों को अपनाने की बात कही, ये पुरष्कार समारोह भी तब हो रहा है जब देश गाँधी जी की 150वी जन्मदिवस मना रहा है, मैं उन सभी पुरष्कृत संस्थाओं को तहे दिल से बधाई देता हु जिन्होंने राष्ट्र के सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक विकाश अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है”.

जहां 2015 के लिए कन्याकुमारी विवेकानंद केंद्र को उनके आदिवासी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए, 2016 के लिए सयुंक्त रूप से सुलभ फाउंडेशन और अक्षय पात्र फाउंडेशन को उनके मानवीय कार्यों के लिए, 2017 के लिए इकल अभियान ट्रस्ट को उनके भारत-नेपाल के आदिवासी और गांव से निरक्षता को खत्म करने के लिए और 2018 का पुरष्कार विश्व स्वास्थ संगठन के ख्याति राजदूत योही सासाकावा को कुष्ठ रोग के खिलाफ कार्य करने के लिए दिया गया.

error: Content is protected !!