हिन्दुओं को अपमानित नहीं होने देंगे – प्रवीण तोगड़िया

1 मई, 22 जयपुर। रविवार शाम अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में हिन्दू साथी सम्मेलन का आयोजन प्रभु रूप विलास गार्डन, कालवाड़ रोड में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (AHP) के संस्थापक डॉ० प्रवीण भाई तोगड़िया शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल के महामंत्री सीताराम पचार द्वारा किया गया।

AHP संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया हैं जब सभी हिंदुओं को जाति से उठकर हिंदू अपने आप को संबोधित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हम हिंदुओं को और अपमानित एवं प्रताड़ित नहीं होने देंगे, कभी हिंदुओं पर पथराव होते हैं, कभी उनके मंदिर तोड़े जाते हैं तो कभी उनकी बहन-बेटियों के साथ अन्याय होता हैं। उन्होंने आगामी दिनों में संपूर्ण भारत वर्ष में हिंदू हेल्पलाइन की शुरुआत करने की बात कही।

डॉ० तोगड़िया ने केंद्र व राज्यों की सरकार से तीन मांग रखी हैं, जिसमें धर्मांतरण पूर्ण रूप से बंद हो, जनसंख्या नियंत्रण क़ानून पास हो साथ ही समान नागरिक संहिता कानून लागू हो। उन्होंने हिंदुओं को संगठित रहने के लिए नारे लगवाकर संकल्प भी दिलाया। करौली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये कृत पूर्णतया निंदनीय हैं हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांचवा राम मंदिर के श्री श्री 1008 अच्युतानंद जी महाराज , AHP के राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मंगलम सिटी नागरिक विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुआ जिसमें रणजीत सिंह राठौड़ (BJP बूथ अध्यक्ष), कृष्ण गोपाल शर्मा, फूलचंद्र, लोकेश योगी, लकी चौधरी एवं राजेश यादव रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!