गुरुवार को डीजीपी लाठर की भावभीनी विदाई के साथ नये डीजीपी लेंगे चार्ज

1 नवम्बर, 22 जयपुर। राजस्थान के महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुरुवार 3 नवम्बर की अपरान्ह पुलिस मुख्यालय में पारम्परिक पुलिस परम्पराओं के अनुसार भावभीनी विदाई दी जायेगी। इससे पहले प्रातः 8:30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है।

अतिरिक्त महानिदेशक एवं आरपीए निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी में सेरेमोनियल परेड़ का आयोजन किया जायेगा। जयपुर स्थित चौथी एवं पांचवी बटालियन आरएसी, हाडीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, यातायात पुलिस, जयपुर ग्रामीण तथा ईआरटी की टुकड़ियां सेन्ट्रल बैण्ड की मधुर स्वर लहरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर श्री लाठर को सलामी देगी। इस परेड़ के परेड कमाण्डर आइपीएस मनीष चौधरी होंगे। श्री लाठर को पुलिस परम्पराओं के अनुसार घुड़सवार पुलिस और मोटर साईकिल राईडर्स द्वारा सम्मानपूर्वक स्टेडियम तक लाया जायेगा।

नामित डीजीपी का आगमन :-

अतिरिक्त महानिदेशक हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि नामित डीजीपी उमेश मिश्रा को उनके आवास से पुलिस मुख्यालय तक पायलट जीप और मोटर साइकिल आउटराइडर्स द्वारा लाया जाएगा। डीसीपी (पूर्व) राजीव पचार उन्हें एस्कॉर्ट करेंगे। नामित डीजीपी उमेश मिश्रा के परिवार के सदस्यों को डीसीपी (पश्चिम) श्रीमती वंदिता राणा द्वारा आवास से पीएचक्यू तक लाया जाएगा। नामित डीजीपी मिश्र के अपरान्ह 2.20 बजे पीएचक्यू में आगमन पर चतुर्थ बटालियन आरएसी के कमांडेंट राजेंद्र कुमार द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

डीजीपी के कक्ष में होगा चार्ज हैंड ओवर- टेक ओवर :-

दोपहर 2.30 बजे डीजीपी कार्यालय में कार्यभार सौंपने व संभालने की कार्यवाही की जाएगी। निवर्तमान डीजीपी लाठर अपरान्ह 2.45 बजे हाई टी के लिए सामने लॉन में एकत्रित अधिकारियों से मिलेंगे व संबोधित करेंगे। अपराह्न 3.15 बजे गार्ड द्वारा डीजीपी लाठर को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा।

पारंपरिक तरीके से होगी विदाई :-

इसके बाद निवर्तमान डीजीपी एम एल लाठर को पीएचक्यू के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा पारंपरिक तरीके विदाई दी जाएगी। डीसीपी (ट्रैफिक), जयपुर प्रह्लाद कृष्णिया द्वारा उनके आवास तक ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!