धारा 370 पर बौखलाया पाकिस्तान, हवाई क्षेत्र के बाद समझौता एक्सप्रेस बंद

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान की बौखलाहट अब और बढ़ गयी है. बुधवार रात भारत के लिए पाकिस्तान ने पुनः अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद, गुरुवार को पाकिस्तान ने दोनों देशो के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया और ट्रैन को वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया। ट्रैन में लगभग 100 यात्री सवार थे. पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत जाने में असमर्थता जताई और ट्रैन के साथ अपना ड्राइवर और गॉर्ड भेजने से इंकार कर दिया और अटारी अंतराष्ट्रीय स्टेशन पर ट्रैन रोक कर भारत को सन्देश भेजा कि वे अपना ड्राइवर और गॉर्ड भेजकर ट्रैन ले जाये। इसके बाद भारत से ड्राइवर भेज कर ट्रैन को लाया गया.

पाकिस्तान के रेल मंत्री रशीद अहमद ने कहा कि जो लोग भारत जाने के लिए टिकट ले चुके है वे लाहौर के रेलवे अधिकारी से अपना किराया वापस ले जाये, क्योंकि अगले तीन से चार महीने काफी महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता और यदि युद्ध छिड़ता है तो यह अंतिम युद्ध होगा। पाकिस्तान सरकार में पीएम के विशेष सहायक ने बताया कि यहाँ के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मो पर भी रोक लगा दी गई है.

error: Content is protected !!