JWTDA द्वारा बिज़नेस हब पब्लिकेशन के वेबसाइट का विमोचन

सोमवार को जयपुर होलसेल टेक्सटाइल डीलर्स एसोसिएशन (JWTDA) द्वारा पुरोहित जी का कटला स्तिथ उनके कार्यालय में सम्पूर्ण भारत की साड़ी, सूट, ड्रेस मटेरियल्स, सूटिंग-शर्टिंग, रेडीमेड गारमेंट्स एवं टेक्सटाइल उद्योग की ऑनलाइन निर्देशिका एवं विज्ञापन की सेवा देने वाली वेबसाइट का विमोचन किया। इस वेबसाइट का निर्माण कानपुर शहर की बिज़नेस हब पब्लिकेशन (BHP) फर्म द्वारा किया गया है. जो कि भारत की नंबर 1 की ऑनलाइन टेक्सटाइल इंडस्ट्री निर्देशिका की वेबसाइट है.

कार्यक्रम की शुरुआत में कंपनी के पार्टनर कृष्ण गोपाल शर्मा ने JWTDA के पूर्व अध्यक्ष मूलचंद मखीजा जी का, वर्तमान अध्यक्ष अनिल भोमिया जी का एवं वर्तमान महामंत्री अवनीश लोढ़ा जी का माला पहना कर स्वागत किया, JWTDA के सभी वर्तमान कार्यकारिणी भी वह उपस्तिथ थी, जिसके बाद कंपनी के अपनी वेबसाइट का प्रदर्शन किया। वेबसाइट देखने के बाद सभी पदाधिकारियों ने कंपनी की प्रशंसा की।

JWTDA के अध्यक्ष ने बताया कि बिज़नेस हब पब्लिकेशन द्वारा बनायीं गयी ये ऑनलाइन वेबसाइट देश के सभी टेक्सटाइल व्यापारियों को उनका व्यापर बढ़ाने में मददगार साबित होगी, मैं कंपनी और उनसे जुड़े सभी लोगों को बधाई देता और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हु. वही JWTDA के महामंत्री ने भी कंपनी और उनके जुड़े सभी लोगों को भविष्य के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

बिज़नेस हब पब्लिकेशन के पार्टनर ने बताया कि हमारी फर्म पिछले 5 वर्षों से इस पर काम कर रही है. हमारी ये वेबसाइट सभी प्रकार के व्यापारियों के लाभकारी है. इसमें हमने टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े सभी मुख्य निर्माताओं, होलसेलर, रिटेलर, एजेंट, इम्पोर्टर-एक्सपोर्टर एवं डीलरों को सम्मलित किया है. आपने बताया कि देश के लगभग 10000 व्यापारियों को इसमें अभी तक शामिल किया जा चूका है और भी जुड़ने बाकि है। हमारी ये वेबसाइट B2B है जिसमे हम सभी व्यापारियों को एक प्लेटफार्म पर लेकर एक दूसरे से मिलाते है. हमें देश के सभी मुख्य टेक्सटाइल संघों से समर्थन भी प्राप्त है। इसमें कोई भी टेक्सटाइल व्यापारी जुड़ सकता है जिसके लिए उसे बहुत ही कम शुल्क में आजीवन के लिए सदस्यता दी जाती है और वो अपने को पुरे देश की मुख्य धारा में जुड़कर अच्छा व्यापार कर सकेगा।

विमोचन के बाद फर्म के पार्टनर कृष्ण गोपाल शर्मा ने एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री को श्री सालासर बालाजी की एक फोटो सप्रेम भेंट स्वरुप भी दी.

error: Content is protected !!