राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सोमवार को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य निर्विरोध रूप से चुन लिए गए. भाजपा ने मनमोहन सिंह के विरोध में अपना कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा. जिसके मायने बहुत कुछ लगाये जा रहे है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्विट करके पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को राज्यसभा सांसद चुने जाने पर बधाई दी थी.

इससे पहले 13 अगस्त को मनमोहन सिंह ने राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के समय सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलेट और अविनाश पाण्डेय मौजूद थे. राजस्थान में बीजेपी के मदनलाल सैनी के निधन के बाद ये सीट खाली हुयी थी. मनमोहन सिंह ने मदनलाल सैनी के निधन पर अपनी संवेदनाये व्यक्त की थी.

डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल 14 जून को खत्म हो गया था. वे असम से लगातार 5 बार राज्यसभा सांसद रहे है. डॉ. सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने 10 साल तक राज्यसभा में अगुवाई की वही 6 साल विपक्ष के नेता भी रहे. वे आखिर बार 2013 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे.

error: Content is protected !!