कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ल का पर्वेक्षक के रूप में कानपुर दौरा

सांसद राजीव शुक्ला बुधवार कानपुर शहर कांग्रेस कमेटी को सम्बोधित करने के लिए शहर आये. राजीव शुक्ला को केंद्रीय कांग्रेस कमेटी ने कानपुर का पर्वेक्षक बना कर शहर में 2019 लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए भेजा था कार्यक्रम कानपुर शहर के तिलक हॉल, मेस्टन रोड पर सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष हरिओम अग्निहोत्री ने की जिसके बाद राजीव शुक्ला ने सभी जिला के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ नेताओ को भी सम्भोधित किया।

कानपुर शहर में कांग्रेस की घटते वर्चस्व को लेकर और कमेटी को कैसे मजबूत किया जाये इस पर भी चर्चा की. साथ ही कानपुर शहर में कांग्रेस के जनाधार पर भी चर्चा की. उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारों और कार्यकर्ताओं से विधानसभा स्तर पर एवं बूथ स्तर पर भी चर्चा की. वरिष्ठ नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, कांग्रेस नेता प्रमोद जायसवाल, अलोक मिश्रा, विधायक सोहैल अंसारी आदि भी मौजूद थे.

error: Content is protected !!